आईटीआई शाहपुर में हुए साक्षात्कार में 14 प्रशिक्षित युवक-युवतियों को मिला रोजगार

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
भूपेंद्र सिंह भंडारी, शाहपुर
10 दिसम्बर: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में वीरवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में महावीर स्पिनिंग मिल्स ने 14 प्रशिक्षित युवक – युवतियों को नियमित आधार पर नौकरी के लिए चयनित किया है ।

कैंपस साक्षात्कार में कुल 18 अभ्यर्थियों ने भाग लिया । इस अवसर पर चयनित युवक-युवतियों को कंपनी के अधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए । चयनित युवा 20 दिसम्बर तक बद्दी  स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे ।
               यह जानकारी देते हुए  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं तरुण कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को पहले महीने 6500 रुपए वजीफा और 700 रुपये अटेंडेंस रिवार्ड  , दूसरे महीने 7000 रुपये मासिक वजीफा और 700 रुपए अटेंडस रिवॉर्ड मिलेगा । फिर 4 महीने के बाद उन्हें रेगुलर किया जाएगा । रेगुलर होने पर उन्हें 9250 रुपये मासिक सैलरी दी जाएगी । इसके अलावा कंपनी कैंटीन और हॉस्टल सुविधा भी देगी । साथ ही लड़कियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लेडीज़ सिक्योरिटी गार्ड ,  लेडिज हॉस्टल वार्डन , लेडीज़ ऑफिसर और केयरटेकर का भी कंपनी की ओर से प्रबंध रहेगा । उन्होंने बताया कि अन्य सभी सुविधाएं कंपनी नियमानुसार देगी ।  उन्होंने सभी चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं ।
                 कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार लने आए एचआर विभाग के ट्रेनिंग हेड रूप सिंह हर्टा और लेबर ऑफिसर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह कंपनी बढ़िया किस्म के फैब्रिक्स का निर्माण करती है , जो दूसरे देशों को भेजा जाता है । उन्होंने बताया कि आज हुए कैंपस साक्षात्कार में कुल 18 अभ्यर्थियों ने भाग लिया , जिनमें से 8 आईटीआई पास लड़कियों और 6 लडृकों का चयन हुआ है । उन्होंने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को आगामी  20 दिसंबर तक बद्दी स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा गया है ।
      औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने कहा कि सभी चयनित युवाओं को अपनी ज्वाइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र , बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र , आधार कार्ड , 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स ,  एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का पंजीकृत पत्र , पैन कार्ड  और बैंक डिटेल लाने को कहा है ।  इस अवसर पर संस्थान के अनुदेशक जगदीश रत्तन , सुरजीत वर्मा , महेश कुमार , सचिन संतोषी  और आशीष शर्मा भी उपस्थित रहे ।
इन युवक-युवतियों को मिला रोजगार :-आरती ,  शिवानी ,  शालिनी ,  तमन्ना ,  सुकन्या ,  सोनम ,  कंचन ,  पूजा , सुशील कुमार , तिलक राज , अनिकेत ,  साहिल शर्मा , आयरन राणा और विवेक राणा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *