आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में शुक्रवार को वन प्वाइंट वन सॉल्यूशन लिमिटेड मुंबई ने कैंपस इंटरव्यू के लिए दस्तक दी। इस दौरान लिए गए कैंपस इंटरव्यू में व 85 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें राज्य भर के 75 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। चुने हुए अभ्यर्थियों को कंपनी अगले हफ्ते जॉइनिंग लेटर देंगे।
कंपनी से आए अश्विनी कुमार चीफ एचआर ऑफिसर, हेमंत अग्रवाल प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्किल डेवलपमेंट से तथा दीपक गोयल नेशनल हेड स्किल ने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 2 महीने की ट्रेनिंग (बीपीओ) सेक्टर के तहत देगी। उसके उपरांत उन्हें नियमित आधार पर रुपए 16,500 मासिक सैलरी भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि चयनित युवाओं का पीएफ और ईएसआई भी कटेगा। चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान रहना खाना फ्री रहेगा तथा उसके बाद सब्सिडाइज रेट पर खाना ही मिलेगा।
आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा जी ने चयनित अभ्यार्थियों को बधाई दी तथा उन्होंने बताया कि कंपनी गो एयर एरोप्लेन की टिकट की इनबॉउंड और आउट बाउंड (पीपीओ) प्रोसेस तथा वॉइस और नॉन वॉइस का कार्य करती है तथा यह कंपनी बीपीओ सेक्टर से जुड़ी हुई है।
उधर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया कि यह कंपनी नियमित आधार पर चयनित युवाओं को लेकर जाएगी तथा अगले सप्ताह जॉइनिंग लेटर मिलेंगे। कंपनी 25 सितंबर तक जॉइनिंग करवाएगी। आईटीआई शाहपुर से इस कैंपस में ट्रेनिंग प्लेसमेंट इंचार्ज अनुदेशक राजकुमार, अनुदेशक अनिल चौधरी, अनुदेशक रवि और अशीष शर्मा उपस्थित रहे।