आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर।
6 जुलाई। कांगड़ा जिला के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई ) शाहपुर के प्रांगण में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की महिला वर्ग की 30वीं राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का मंगलवार को आगाज़ किया गया।
इस कार्यक्रम में कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर डॉ. निपुल जिंदल व एसडीएम शाहपुर के डॉ. मुरारी लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रतियोगिता का शुभारम्भ उपायुक्त डॉ. जिंदल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मार्च पास्ट में कुल्लू ने प्रथम, कांगड़ा ने द्वितीय तथा किन्नौर ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान डॉ. जिंदल ने कहा कि प्रतियोगिता को जीतना ही जरूरी नहीं अपितु उसमें भाग लेना भी अपने आप में बड़ी बात होती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस 30वीं राज्य स्तरीय खेलों में जिला भर के 11 टीमों के 346 लड़कियों के साथ उनकी टीम कोच और टीम मैनेजर ने शिरकत की। यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम 4 दिन चलेगा।
छात्राओं ने भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया और कार्यक्रम के मुख्यातिथि को सलामी दी। इसे पूर्व उपायुक्त ने आईटीआई परिसर पौधरोपण भी किया।
ग्रुप अनुदेशक मनोज ने चार दिनों तक चलने वाली इस खेल-कूद प्रतियोगिता बारे विस्तार से जानकारी दी तथा हुए मेहमानों का स्वागत किया।
पहले दिन बॉलीवॉल के 3 मैच , कबड्डी के दो, खो खो के 6 और बैडमिंटन का एक मैच खेला गया। खो खो में शिमला ने किनौर को, मंडी ने चंबा, कुल्लू ने कांगड़ा, सिरमौर ने हमीरपुर, शिमला ने ऊना और मंडी ने सोलन को हराया। इसके साथ बॉलीबॉल में कुल्लू ने सिरमौर, सोलन ने शिमला और मंडी ने किनौर को हराया। इसके बाद कबड्डी में कांगड़ा ने चंबा को हराया। इसके साथ ही सिरमौर ने शिमला को शिकस्त दी। इसी के साथ बैडमिंटन में विलासपुर ने किनौर को हराया।
इस मौके पर आईटीआई शाहपुर के प्रिंसिपल संजीव सहोत्रा, आईटीआई ज्वाली से प्रिंसिपल सीएस राणा, आईटीआई गरनोटा से मनीष राणा, आईटीआई सेरा थाना से कीर्त सिंह, आईटीआई नैनपुखर से ललित मोहन और शाहपुर के समूह अनुदेशक मुकेश कौशल, नरेंद्र शर्मा, नीलम कुमारी आदि उपस्थित रहे।