आवाज़ ए हिमाचल
शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में वीरवार को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया गया। संस्थान में मौजूदा 110 बच्चों के साथ एनएचएम से आए हेल्थ एजुकेटर अर्चना गुरु के द्वारा इस कार्यक्रम को मनाया गया।
अर्चना गुरु ने बताया कि हेपेटाइटिस एक लीवर की एक गंभीर बीमारी होती है जो कई तरह के वायरस बैक्टीरिया या परजीवी के कारण हो सकती है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है और यह वायरस पांच प्रकार का होता है ए, बी, सी, डी और ई।आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि हर बीमारी से बचने के लिए और इम्यूनिटी को स्ट्रांग करने के लिए योगा सबसे फायदेमंद चीज है। इसके साथ-साथ हरी सब्जी और फलों का नियमित सेवन करना उससे भी अधिक फायदेमंद है।
संस्थान की तरफ से समूह अनुदेशक मुकेश कौशलऔर नरेंद्र शर्मा भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने, उनके साथ-साथ अनुदेशक अनुज शर्मा, जगदीश रतन, फतेह सिंह, सविता, कौशल्या, रितु और निशा मौजूद रहे।