आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। 21 जून के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मध्यनजर “हर घर आंगन योग” थीम के तहत औद्योगिक प्रशिक्षक संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं के तीन दिवसीय योग सत्र का शुभारंभ प्राचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा, अनुदेशक राजीव ठाकुर एवं वरिष्ठ अनुदेशिका सविता द्वारा किया गया, जिसमें पहले दिन रैत स्थित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य विभाग हैल्थ एवं वेलनेस केंद्र के डा. भवानी दत के मार्गदर्शन में पहले योगासनों और विभिन्न प्राणायामों के विषय में जानकारी दी गई, जिसमें विशेष आग्रह पर 200 प्रशिक्षु छात्राओं कॊ भविष्य में आने वाली हाईजीन संबंधी समस्याओं का विशेष सत्र योग इंस्ट्रक्टर आयुष विभाग शाखा रैत की अनुराधा शर्मा द्वारा लिया गया।
योग इंस्ट्रक्टर उद्यालक शर्मा के अनुसार आयुष विभाग द्वारा चयनित योग गाईड्स सम्पूर्ण प्रदेश में इस आयोजन कॊ सफल बनाने में पूर्णतः आयुष विभाग निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों आंगनबाड़ी, पंचायतों, गली मुहल्लों, स्कूलों महाविद्यालयों-विश्वविद्यालयों आदि में योग थीम पर आधारित प्रत्येक घर आंगन प्रांगण में प्रत्येक स्तर पर अपनी योग संबंधी सेवाएं दे रहे हैं, ताकि किसी भी क्षेत्र का कोई भी आमजन मानस इस योगामृत रूपी गंगा स्नान से वंचित न रहे।
इस योग विशेष सत्र के अवसर पर औद्योगिक संस्थान की अनुदेशिका सरोज, ज्योत्स्ना, निशा, रितु, शिल्पा आदि भी मौजूद रहीं।