आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के प्रांगण में वीरवार को टाटा मोटरकॉर्प लिमिटेड ने दस्तक दी। इस दौरान टाटा मोटरकॉर्प लिमिटेड द्वारा लिए गए कैम्प्स इंटरव्यू में 160 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें करीब 75 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
टाटा मोटरकॉर्प लिमिटेड कंपनी से आए NTTF की तरफ से आलोक कुमार ने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 2 साल की ही ट्रेनिंग देगी, उसके उपरांत उन्हें ₹11,624 मासिक मानदेय होगा तथा कंपनी की अन्य सुविधाएं भी रियायती दरों पर मिलेंगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी टाटा मोटर के पार्ट तथा एक संपूर्ण गाड़ी बनाने का कार्य करती है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य संजीव सहोत्रा ने चयनित युवाओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बताया कि कंपनी में चयनित युवक इसी महीने की 27 सितंबर को ज्वाइन करेंगे। इस कैंपस में 75 अभ्यर्थियों का फाइनल चयन हुआ है।
आईटीआई शाहपुर से इस कैम्प्स इंटरव्यू में में ट्रेनिंग प्लेसमेंट इंचार्ज अनुदेशक राजकुमार, अनुदेशक शीतांशु, अनुदेशक रवि और अनुदेशक अशीष शर्मा उपस्थित रहे।