10वीं-12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए भी सुनहरा मौका
आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में 17 जनवरी 2023 को श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड राजस्थान लिमिटेड कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से अपने यहां खाली चल रहे टेक्निकल के 50 तथा नॉनटेक्निकल के 50 पदों को भरेगी। इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 30 साल वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक व्हीकल और फाऊंडरीमैन व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। अहम ये है कि जिन युवकों ने 10वीं और 12वीं की हो वह भी इसमें भाग ले सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 17 जनवरी 2023 को श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड राजस्थान कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही है। कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। उन्होंने बताया कि कंपनी आईटीआई अभ्यर्थियो को 8 घंटे चयनित आईटीआई युवाओं को पीएफ और ईएसआई को काटकर ग्रॉस सैलेरी ₹10,328 मिलेंगे तथा दूसरी तरफ नॉन आईटीआई को पीएफ और ईएसआई काटकर ग्रॉस सैलेरी रू10,066 मिलेंगे l इसके अतिरिक्त सब्सिडाइज कैंटीन, फ्री यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज, बस फैसिलिटी, चाय तथा स्नैक्स मिलेगा। इसमें पास आउट अभ्यार्थी जो 2015 से 2022 तक हो (एससीवीटी – एनसीवीटी) इसमें भाग ले सकते हैं।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया की कंपनी चयनित अभ्यार्थियों को रेगुलर आधार पर लेकर जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी जर्मन तथा जापान की टेक्नोलॉजी के आधार पर ही इंजन बल्ब और पिस्टन की कास्टिंग का कार्य करती है।