आवाज़ ए हिमाचल
अमित पराशर, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के प्रांगण में 10 जनवरी को माइक्रोटेक पावर सिस्टम लिमिटेड बद्दी (सोलन) कैंपस साक्षात्कार के लिए दस्तक देगी। उक्त कम्पनी अपने यहां खाली चल रहे 150 पदों को भरेगी। इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 30 साल वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल और फिटर व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो।
यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 10 जनवरी 2023 को माइक्रोटेक पावर सिस्टम लिमिटेड बद्दी (सोलन) कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही है। कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। उन्होंने बताया कि कंपनी आईटीआई अभ्यर्थियों को एनएपीएस ओजीटी ट्रेनी के अंतर्गत अप्रेंटिसशिप के तौर पर रखेगी। उन्होंने बताया 8 घंटे चयनित आईटीआई युवाओं को ₹11,200 मिलेंगे। इसके अतिरिक्त सब्सिडाइज कैंटीन, लंच ओवर टाइम तथा शिफ्ट मॉर्निंग का कार्य रहेगा। इसमें पास आउट अभ्यार्थी जो 2015 से 2022 तक हो (एससीवीटी-एनसीवीटी) इसमें भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि इस कंपनी में वह अभ्यार्थी भाग नहीं ले सकते हैं जिनका पहले किसी कंपनी में पीएफ और ईएसआई कटा हो।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया की कंपनी चयनित अभ्यार्थियों को 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप के तौर पर रखेगी तथा उसके उपरांत उन्हें नियमित भी करेगी। कंपनी रोल पर होने पर पीएफ और ईएसआई भी कटेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी इन्वर्टर बैटरी (सूकेम) कंपनी की बनाती है। कंपनी अभ्यार्थी का टेस्ट तथा इंटरव्यू ऑनलाइन के माध्यम से ही होगा।