आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के प्रांगण में 15 अक्टूबर को स्वराज मजदा लिमिटेड रोपड़ चंडीगढ़ प्लांट कैंपस इंटरव्यू के लिए दस्तक देगी। ये कम्पनी साक्षात्कार के माध्यम से अपने यहां खाली चल रहे 150 पदों को भरेगी। इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 23 साल वर्ष के बीच हो तथा जिन युवकों ने मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ड्राइवर कम मैकेनिक, वेल्डर, फिटर, पेंटर, शीट मेटल के व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो।
उक्त जानकारी देते आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 15 अक्टूबर 2022 को स्वराज मजदा लिमिटेड चंडीगढ़ कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही है। कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने वांछित व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। कंपनी चयनित युवाओं को ₹11500 प्रतिमाह के हिसाब से तथा पीएफ और ईएसआई को काटकर ₹9500 प्रतिमाह के हिसाब से मानदेय देगी। इसके साथ-साथ चयनित अभ्यार्थियों को सब्सिडाइज कैंटीन, कूल एनवायरमेंट, चाय और स्नेक, वर्दी तथा शिफ्ट का कार्य मिलेगा। इसमें पास आउट अभ्यार्थी जो 2020 से 2022 तक हो (एससीवीटी – एनसीवीटी) इसमें भाग ले सकते है।
आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया की कंपनी स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर तथा उनके पार्ट का कार्य करती है। अभ्यार्थी अपने साथ मार्कशीट ओरिजिनल, आईटीआई की मार्क लिस्ट तथा दो फोटो कॉपी आधार कार्ड, पैन कार्ड अपने साथ लेकर आएं।