आईटीआई शाहपुर में एडमिशन की काउंसलिंग का प्रथम राउंड संपन्न

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

दीपक गुप्ता, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में गत दिवस को एडमिशन की काउंसलिंग का प्रथम राउंड संपन्न हुआ। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य चैन सिंह राणा, आईएमसी अध्यक्ष सुरजीत सिंह राणा तथा समिति सदस्य प्रदीप बलौरिया तथा अश्वनी चौधरी की उपस्थिति में इस काउंसलिंग का आयोजन हुआ। संस्थान के प्रधानाचार्य जी ने बताया कि खाली रिक्त सीटों के प्रथम चरण में यह काउंसलिंग का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार दो नए ट्रेड्स (टेक्नीशियन मेकाट्रॉनिक्स तथा इंटरनेट ऑफ थिंग्स) में भी बच्चों ने रुचि दिखाई। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण राउंड सुबह 8:00 बजे से तथा दोपहर 2:00 से पूरी पारदर्शिता तथा मेरिट आधार पर एडमिशन हुई। उन्होंने बताया कि इस एडमिशन में किसी भी बच्चे ने कोई भी किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं जताई। आईएमसी के अध्यक्ष जी ने बताया कि इस ऐडमिशन काउंसलिंग में दूर दराज से आए लोगों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया।

उन्होंने बताया कि अभी तीन राउंड ऐडमिशन के और रहेंगे तथा जो भी बच्चे एडमिशन से वंचित है वह भी आईटीआई शाहपुर में खाली रिक्त सीटों में अपनी एडमिशन ले सकते हैं। इस एडमिशन प्रोसेस में समूह अनुदेशक, कार्यालय अधीक्षक तथा अनुदेशकों ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *