आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में गत दिवस कैरियर ट्री एचआर सॉल्यूशन कंसलटेंट द्वारा सुजुकी मोटर गुजरात लिमिटेड के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया। इस दौरान 69 अभ्यर्थियों ने इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लिया, जिसमें राज्य भर के 42 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चुने हुए अभ्यर्थियों को कंपनी ने 15 अप्रैल 2023 को जॉइनिंग के लिए बुलाया है। कंपनी से मौखिक और इंटरव्यू के माध्यम से निखिल ने चयनित आईटीआई अभ्यर्थियों को बताया कंपनी में 8 घंटे ड्यूटी करनी होगी उनको ₹21,000 तथा इन हैंड रु 15,750 मिलेंगे। कंसलटेंट के प्रबंधक ने बताया कि कंपनी पीएफ, ईएसआई तथा सब्सिडाइज कैंटीन डोरीमीडोरी फैसिलिटी 1000 तथा कंपनी की पॉलिसी की सुविधा रहेगी।
उन्होंने बताया कि यह कंपनी 1 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट तौर पर रखेगी। अभ्यर्थी इसी महीने की 15 अप्रैल तारीख को ज्वाइन कर जाएंगे। कंपनी ने ऑफलाइन माध्यम से ही लिखित तथा मौखिक इंटरव्यू संपन्न करवाया।
आईटीआई शाहपुर से इस कैंपस में अनुदेशक राजकुमार, अनुदेशक अनिल कुमार, अनुदेशक सरोज राणा, अनुदेशक जगदीश रतन और अनुदेशक अशीष शर्मा जी उपस्थित रहे।