आईटीआई शाहपुर में आयोजित कैंपस इंटरव्यू में 36 युवाओं को मिला रोजगार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में इंडस्ट्रीज़ स्फिंक्स प्रेसिजन लिमिटेड परवाणू (सोलन) की ओर से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। कैंपस इंटरव्यू में 39 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें राज्य भर के 36 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है l चुने हुए अभ्यर्थियों को 4  फरवरी को जॉइनिंग के लिए बुलाया है। चयनित अभ्यर्थियों को  12 हजार मासिक वेतन, अटेंडेंस बोनस एक हजार रूपये मिलेंगे। वहीँ डिप्लोमा अभ्यार्थियों को ₹12,500 महीना तथा 1000 बोनस मिलेगा।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने चयनित अभ्यार्थियों को बधाई दी l उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को हॉस्टल में रहना, खाना कंपनी की तरफ से निशुल्क होगा ।
उधर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया कि यह कंपनी 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप के तौर पर तथा उसके बाद परफॉर्मेंस के आधार पर नियमित भी किया जाएगा।  चयनित अभ्यर्थी इसी महीने की 4 फरवरी तारीख को ज्वाइन कर जाएंगे। कंपनी ड्रिल मशीन का कार्य करती है। इस मौके पर आईटीआई शाहपुर के कैंपस में अनुदेशक अनिल कुमार, अनुदेशक सरोज राणा, अनुदेशक जगदीश रतन और अनुदेशक अशीष शर्मा उपस्थित थे।

Ocean strap For Apple watch band 49mm 45mm 44mm 40mm 41mm 42mm 38mm silicone correa bracelet iWatch Ultra series 8 7 6 5 4 3 SE – Rs499/- only
Free Shipping – DM IN INSTAGRAM – https://www.instagram.com/redikart/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *