आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में शुक्रवार को हीरोमोटोकॉर्प कम्पनी द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस कैंपस में विभिन्न ट्रेडों के 91 अभ्यार्थियों ने विभिन्न व्यवसाय जैसे टर्नर, फिटर, मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक और लड़कियों में कोपा, इलेक्ट्रिशियन, आईसीटी ने भाग लिया। इस मौके पर लिखित के साथ मौखिक परीक्षा भी करवाई गई, इसमें जिला भर के 53 युवक-युवतियों, जिनमें 26 युवतियों और 27 युवकों का चयन किया गया।
उधर आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी मुकेश कौशल ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को हीरोमोटोकॉर्प में 8 घंटे के फ्रेशर को पीएफ और ईएसआई को काटकर 14,532 रुपए सीटीसी मासिक सैलरी मिलेगी।कंपनी मैं सब्सिडाइज कैंटीन तथा अन्य भी रियायती दरों पर सुविधा प्रदान की जाएगी।
संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को जल्द ही जॉइनिंग डेट दी जाएगी। कंपनी से आए डिप्टी मैनेजर पुनीत चौधरी और टीम मैनेजर क्वालिटी गुरनीत ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को वर्दी की सुविधा तथा सब्सिडाइज कैंटीन, कैजुअल लीव (15) मेडिकल लीव (12), एक टाइम का खाना कंपनी की तरफ से तथा और भी रियायती दरों पर सुविधाएं दी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवक-युवतियों को ट्रेनिंग देगी, उसके उपरांत उन्हें परफॉर्मेंस के हिसाब से नियमित करेगी। कंपनी हीरो की बाइक के पार्ट का कार्य और एक संपूर्ण गाड़ी तैयार करती है। इस मौके पर संस्थान की तरफ से राज कुमार, आशीष शर्मा, रवि कुमार, सीतांशु आदि उपस्थित रहे।