आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर के प्रांगण में आज बुधवार को प्रधानाचार्य के प्रयासों से नशा निवारण तथा रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग से शाहपुर थाना के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बच्चों को नशा निवारण, साइबर क्राइम तथा रोड सेफ्टी को लेकर जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि नशा एक धीमा जहर है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। हमारे देश का युवा वर्ग को ज़िन्दगी के हर पहलु को जीने की इच्छा होती है। युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते हैं। वे शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट का नशा करते हैं, जोकि बिल्कुल गलत है। उन्होंने बताया कि पैदल चलते वक्त हमेशा फुटपाथ का प्रयोग करना चाहिए और जहां फुटपाथ न हो वहां सदैव सड़क के बाएं ओर से चलना चाहिए। वाहन चलाते या सड़क यात्रा के वक्त कभी जल्दबाजी न करें दिखाएं, कभी भी सिग्नल तोड़कर या जल्दबाजी में भागकर रास्ता पार न करें। ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखें और सदैव इनका पालन करें। इस दौरान आईटीआई शाहपुर से शाहपुर बाजार तक रैली भी निकाली गई।