आईटीआई प्रशिक्षुओं ने किया आईसीएमएल -अम्ब का एक्सपोजर विजिट

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल 

 

19 अगस्त । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिंतपुर्णी स्थित नैहरियां के फिटर व्यवसाय के प्रशिक्षुओं ने अपने कौशल क़ो निखारा।उन्होंने  बुधवार को जिला ऊना की अम्ब स्थित ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कंपनी ” इंटरनेशनल कार एंड मोटर्स लिमिटेड ” में एक दिवसीय  ‘ एक्सपोजर विज़िट की । इस  मौके पर इन्होंने कंपनी की कार्यप्रणाली और वर्तमान में यहां तैयार होने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से जाना।कंपनी के मैनेजर सूरज भान सैनी ने बताया कि इस कंपनी ने अम्ब ( ऊना  ) में सन् 2006 में काम करना शुरू किया था ।  वर्तमान में इस कंपनी में ट्रैक्टर एसी केबिन और कंबाइन हार्वेस्टर तैयार हो रहे हैं । ट्रैक्टर एसी केबिन जहां बाहरी देशों को निर्यात किए जा रहे हैं , वही कंबाइन हार्वेस्टर कि पंजाब और हरियाणा में काफी मांग है।
कंपनी के मैनेजर ने भ्रमण पर आए प्रशिक्षुओं को विभिन्न कार्यशालाओं में ले जा कर  वहां स्थापित मशीनों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाईं । उन्होंने सबसे पहले प्रशिक्षुओं को बॉडी शॉप के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उसके बाद  ईडी शॉप , फिर पेंटिंग शॉप और उसके बाद असेंबली शॉप का भ्रमण करवाया । अंत में टेस्टिंग स्थल पर ले जाकर ले जाकर अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई । इस अवसर पर  फिटर व्यवसाय के अनुदेशक सुरेश कुमार और गणित विषय के अनुदेशक सुनील दत्त भी इनके साथ उपस्थित रहे ।
 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिंतपूर्णी स्थित नैहरियां की प्रधानाचार्या ईं० नीरज कुमारी ने बताया कि  इस तरह की एक्सपोजर विजिट से प्रशिक्षुओं को कंपनी में बनने वाले प्रोडक्ट्स और  कार्यप्रणाली के बारे में पता चलता है , वहीं उन्हें एक दूसरे को समझने में भी सहायता मिलती है । इस अवसर पर भ्रमण पर आए प्रशिक्षुओं अमन शर्मा , दीपक कुमार , गौरव चौधरी , राहुल शर्मा , अतुल मिन्हास, अभिषेक ने संस्थान के प्रयास क़ो सराहा और विजिट में प्राप्त जानकारियों क़ो भविष्य के लिए बहुपयोगी बताया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *