आवाज ए हिमाचल
ऊना, 20 अप्रैल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के फिटर व्यवसाय के प्रशिक्षुओं ने अपने कौशल क़ो निखारा। उन्होंने वुधवार को जिला ऊना की अम्ब स्थित ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कंपनी ” इंटरनेशनल कार एंड मोटर्स लिमिटेड “(सोनालिका ग्रुप) में एक दिवसीय ‘ एक्सपोजर विज़िट ‘ की।
इस मौके पर इन्होंने कंपनी की कार्यप्रणाली और वर्तमान में यहां तैयार होने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से जाना।
कंपनी के मैनेजर सूरज भान सैनी ने बताया कि इस कंपनी ने अम्ब ( ऊना ) में सन् 2006 में काम करना शुरू किया था। तब यहां रहिनो व्हीकल्स का निर्माण किया जाता था , जो कि 2017 तक चला। फिर 2017 से ट्रैक्टर के एसी केबिन का निर्माण कार्य शुरू हुआ । लगभग एक साल पहले यहां कंबाईन हार्वेस्टर का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। ट्रैक्टर एसी केबिन जहां 90 के करीब बाहरी देशों को निर्यात किए जा रहे हैं, वही कंबाइन हार्वेस्टर की अपने देश के अलावा नेपाल में काफी मांग है ।
कंपनी के फाइनल असेंबली के सेक्शन इंचार्ज कपिल देव ने भ्रमण पर आए प्रशिक्षुओं को विभिन्न कार्यशालाओं में ले जाकर वहां स्थापित मशीनों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाईं । उन्होंने सबसे पहले प्रशिक्षुओं को बॉडी शॉप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उसके बाद ईडी शॉप , फिर पेंटिंग शॉप और उसके बाद असेंबली शॉप का भ्रमण करवाया। अंत में टेस्टिंग स्थल पर ले जाकर अन्य जानकारी उपलब्ध करवाई । इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेशक सुरेश कुमार और सुनील दत्त भी इनके साथ उपस्थित रहे ।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के प्रधानाचार्य इंजीनियर प्रवेश शर्मा ने बताया कि इस तरह की एक्सपोजर विजिट से जहां प्रशिक्षुओं को कंपनी में बनने वाले प्रोडक्ट्स और कार्यप्रणाली के बारे में पता चलता है, वहीं उन्हें एक दूसरे को समझने में भी सहायता मिलती है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी संस्थान के प्रशिक्षुओं को इस तरह की एक्सपोजर विजिट करवाई जाएगी।
इस अवसर पर भ्रमण पर आए प्रशिक्षुओं शुभम कुमार, तुषार राणा, प्रेम, हितेश, साहिल, विवेक रत्ता, सुमित राणा, रितीश कुमार और उमेश ठाकुर ने संस्थान के इस प्रयास क़ो सराहा और विजिट में प्राप्त जानकारियों क़ो भविष्य के लिए बहुपयोगी बताया।