आईटीआई डोहग में  फ्री मेडिकल चेकअप कैंप लगाएगा रोटरी क्लब

Spread the love
आवाज ए हिमाचल
जतिन लटावा, जोगिन्द्र नगर
29 जनवरी। रोटरी क्लब की बैठक क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डाक्टर भाग चंद ठाकुर की अध्यक्षता में रोटरी ऑफिस में सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान फरवरी माह में किए जाने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जैसे ही स्कूल, कॉलेज व आईटीआई सुचारू रूप से चलने शुरू होंगे तब आईटीआई डोहग में एक फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा।
इस कैंप के आयोजन का ज़िम्मा रोटेरियन डॉक्टर अनिल चौहान को दी गई है। दूसरा प्रोजेक्ट 22 फरवरी को सर्वाइकल कैंसर की दूसरी खुराक उन बच्चियों को दी जाएगी, जिन्हें छह महीने पहले पहली खुराक दी गई थी, इस प्रोजेक्ट के आयोजन की जिम्मेवारी रोटेरियन मेजर ज्ञान चंद बरवाल को दी गई।
आगामी अप्रैल की 8 और 9 तारीक को मेजर सर्जिकल कैंप का आयोजन स्थानीय नागरिक अस्पताल में आयोजित किया जा रहा है,जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का ऑपरेशन करवाना चाहता है,वे रोटरी ऑफिस से संपर्क कर सकता है और इस कैंप का फायदा उठा सकता है, इस कैंप में अधिकतम 25 ऑपरेशन किए जाने है तो पहले आओ पहले पाओ की नीति पर रजिस्ट्रेशन होगी।
इस मेजर सर्जरी कैंप का आयोजन OKTI फाउंडेशन दिल्ली के तत्वाधान से होगा, इस कैंप में फाउंडेशन से संबंधित सर्जन डॉक्टर जॉर्ज वर्गीस और उनकी टीम द्वारा कैंप में अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करेगी। इस कैंप के आयोजन की जिम्मेवारी रोटेरियन राम लाल वालिया की सौंपी गई है। मार्च महीने में रोटरी क्लब धार्मिक स्थल मछयाल और चौतड़ा में दो वाटर कूलर स्थापित करने जा रहा है।इन कूलर के लिए सेफ्टी गार्ड बनाने के लिए असिस्टेंट डिस्ट्रिक गवर्नर रोटेरियन अजय ठाकुर को जिम्मेवारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *