आईटीआई गढ़ जमूला ने दुबई में दिलाया 284 युवाओं को रोजगार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

राकेश डोगरा,पालमपुर

19 जून।राजकीय मॉडल आईटीआई गढ़ जमूला में 15 व 16 जून को हुए साक्षात्कार के लिए पहुंचे करींब डेढ़ हजार युवाओं में से सैंकड़ों युवाओं ने साक्षात्कार के लिए पंजीकरण करवाया था।जिसमें 768 युवाओं ने दुबई की कम्पनी में साक्षात्कार के लिए पंजीकरण करवाया व इसमें से 558 युवाओं ने साक्षात्कार में भाग लिया । अशोक लेलैंड यूएई रास एएल खेमाह प्लांट दुबई द्वारा लगभग 284 युवाओं को चयनित किया गया है।इस साक्षात्कार को अशोक लेलैंड के डिवीजनल मैनेजर प्रोडक्शन,राहुल सिंह एवं डिप्टी मैनेजर एचआर राकेश कुमार दुबई ने संपन्न करवाया। गौरतलब है कि इस साक्षात्कार में प्रदेश व अन्य प्रदेशों से लगभग डेढ़ हजार युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर विनोद धीमान ने बताया कि प्रदेश में यह पहला ऐसा साक्षात्कार करवाया गया है,जहां युवाओं को विदेश में नौकरी करने का मौका मिला है।प्रधानाचार्य विनोद धीमान ने कहा कि उनके निदेशक अक्षय सूद के भी निर्देश हैं कि आईटीआई पास युवाओं को रोजगार के मौके घर द्वार पर उपलब्ध करवाए जाएं।वे खुद इस दिशा में काफी रुचि ले रहे हैं। उधर इस साक्षात्कार के लिए इलाके की जनता ने आईटीआई कर प्रधानाचार्य विनोद धीमान को सारा श्रेय दिया है। जिन्होंने चंगर इलाके के इस संस्थान में भी दुबई की कम्पनी को बुलाया व युवाओं को दुवई में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *