आवाज़ ए हिमाचल
23 दिसम्बर। अब आईटीआई प्रशिक्षुओं के परीक्षा मूल्यांकन अंक तकनीकी शिक्षा बोर्ड की बजाय नोडल आईटीआई अपलोड करेगी। इसके लिए केंद्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सौजन्य से जिला स्तर पर एक-एक नोडल आईटीआई बनाई है। हमीरपुर में इसके लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर को नोडल बनाया गया है।यह नोडल आईटीआई प्रशिक्षुओं के प्रैक्टिकल और इंजीनियरिंग ड्राइंग के नंबर केंद्र के मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम (एमआईएस) पर अपलोड करेंगी। इसके बाद प्रशिक्षुओं का परीक्षा परिणाम जारी होगा। हालांकि पहले यह परीक्षा के अंक तकनीकी शिक्षा बोर्ड ही अपलोड करता था। कोविड के चलते कार्य को सरल बनाने और बोर्ड के भार को कार्यकम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
सत्र 2019-20 के जिन छात्रों की प्रैक्टिकल और इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षाएं हो गई हैं, उनके नंबर पोर्टल पर चढ़ने हैं। ताकि परीक्षा परिणाम घोषित हो। सत्र के तीन परीक्षाएं ट्रेड थ्योरी, इंप्लायएबिलिटी स्किल और मैथ्स अभी होनी शेष हैं। जिन्हें ऑनलाइन लेने की तैयारी बोर्ड कर रहा है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हमीरपुर के प्रधानाचार्य अजय गुलेरिया ने कहा कि नोडल आईटीआई ही अब प्रैक्टिकल और इंजीनियरिंग ड्राइंग के मूल्यांकन अंक पोर्टल पर अपलोड करेगी। पूर्व में यह काम तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला करता था। अब नोडल आईटीआई को यह जिम्मेवारी दी गई है।