आवाज ए हिमाचल
29 मई। प्रदेश भर में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है।अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश में ब्लैक फंगस बीमारी ने भी दस्तक दे दी है। अस्पतालों में दाखिल अधिकतर संक्रमित मरीज ऑक्सीजन पर निर्भर हैं। ऐसे में ऑक्सीजन की उपलब्धता अधिक बढ़ाने के लिए आईजीएमसी में तीसरा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की तैयारी चल रही है।
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ) की ओर से अस्पताल परिसर में एक और ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा ताकि शिमला में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में रहे। इसके लिए डीआरडीओ की टीम आइजीएमसी का निरीक्षण कर चुकी है और निरीक्षण के बाद प्लांट स्थापित करने के लिए कॉलेज के समीप जगह चिह्नित की गई है।इससे पहले प्रदेश सरकार की ओर से अस्पताल परिसर में सामान्य ऑक्सीजन प्लांट के साथ लिक्विड ऑक्सीजन टैंक भी स्थापित किया गया है। लिक्विड ऑक्सीजन टैंक से जल्द ही ऑक्सीजन बनना शुरू होगी।