आवाज़ ए हिमाचल
20 सितम्बर । सोमवार को हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के चिल्ड्रन वार्ड में हंगामा मच गया। दरअसल सात महीने के बच्चे की अचानक मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया । साथ ही साथ अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर आरोप लगाए।
बच्चे को रविवार दोपहर रोहड़ू के देविधार गांव से इलाज के लिए लाया गया था। बच्चे को खांसी थी और उसे चिल्ड्रन वार्ड में दाखिल किया गया था। सोमवार सुबह बच्चे को जैसे इंजेक्शन लगाया उंसके बाद बच्चे के शरीर मे लाल निशान पडऩे लगे और कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई।
मृत बच्चे की मां परीक्षा रावत के अनुसार वह अपने 7 महीने के बच्चे को खाँसी के ईलाज के लिए रोहड़ू से लाई थी। जिसके बाद उसे चिल्ड्रन वार्ड में दाखिल कर लिया गया था व् सोमवार सुबह डॉक्टरों ने उसे इंजेक्शन भी दिया। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को गलत इंजेक्शन दिया गया जिस से उसकी मृत्यु हो गई।