आवाज़ ए हिमाचल
27 मई । आंध्र प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान स्थिति को देखते हुए अहम फैसला लिया है। राज्य सरकार ने फिलहाल 10वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। सरकार ने अगले आदेश तक दसवीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। वहीं जुलाई में स्थितियों की दोबारा समीक्षा की जाएगी, इसके बाद फैसला लिया जाएगा।
इस के मुताबिक आंध्र प्रदेश सरकार ने कक्षा 10 की परीक्षा स्थगित की जो जुलाई में दोबारा होगी । आंध्र प्रदेश कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 7 से 16 जून, 2021 तक आयोजित होने वाली थीं। वहीं इसके पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के सुझाव पर इंटरमीडिएट की परीक्षाएं को स्थगित कर दिया था। एपी इंटर परीक्षा 2021 6 से 23 मई तक आयोजित होने वाली थी।
ऐसे में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं परीक्षाओं से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पिछले दिनों सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर दी थी जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित की गई थी।