आवाज़ ए हिमाचल
25 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भारी बारिश व आंधी तूफान ने गन्ना उत्पादकों को गहरा सदमा दिया है । आंधी के चलते गन्ने की फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है, जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गन्ने की फसल खेतों में पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। फसल को तबाह होता देख किसान पूरी तरह से टूट गया है। ऊना शहर के वार्ड नंबर नौ व 10 में किसान पौना गन्ने की फसल उगाते हैं।
यह पौना गन्ना की फसल केवल वार्ड नौ व 10 में ही उगाई जाती है। यहां बता दें कि गन्ना अहोई माता अष्टमी व्रत के दिन पूजा में प्रयोग में लाया जाता है। हर वर्ष किसान अहोई माता के व्रत के दिन गन्ना मंडियों में बेचता है, परन्तु इस बार व्रत से दो दिन पहले बारिश व आंधी तूफान ने गन्ने की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। किसानों ने प्रदेश सरकार व कृषि विभाग से उन्हें उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।