आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। बाल विकास परियोजना नालागढ़ द्वारा पोषण पखवाड़े के तहत कंगनवाल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। यह अभियान 21 मार्च से शुरू हुआ जो 4 अप्रैल तक मनाया जाएगा।
इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं ने पोषण के प्रति महिलाओं को शपथ भी दिलाई।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गुरदेव कौर ने बच्चों, व महिलाओं को सही खानपान व बिमारियों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को समय-समय पर उचित आहार, जांच एवं दवाइयों की जानकारी प्रदान की इसके साथ ही उन्होंने छोटे बच्चों के पोषण के प्रति भी जागरूक किया।आशा कार्यकर्ता कुलविंदर ने भी पोषण के प्रति महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य व छोटे बच्चों के उचित खानपान के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर आशा कार्यकर्ता कुलविंदर , हरभजन , रशविंदर महिला मंडल सैक्टरी परमजीत , सहायिका निर्मला देवी, निशा देवी, अंजू देवी, चंदा देवी, दिलजीत सिंह, अमृत सीरत आदि उपस्थित रहे।