परवाणू के युवा समाजसेवियों ने 8 आंगनबाड़ी केंद्रों को भेंट किए कारपेट
आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। प्रवेश द्वार परवाणू में युवा समाजसेवी आए दिन समाजसेवा का कोई न कोई कार्य किये जाने पर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। परवाणू के युवा समाजसेवी सोहन राजपूत, हरविंदर ठाकुर व पार्षद मोनिशा शर्मा द्वारा परवाणू के 8 आंगनबाड़ी केंद्रों को कारपेट भेंट किए। इस दौरान सोहन राजपूत और उनकी टीम द्वारा टकसाल, अंबोटा, सेक्टर चार, सेक्टर पांच, काली मिट्टी एवं मसूलखाना के आंगनबाड़ी क्रेंद्रो को कारपेट भेंट किए, जिनका साइज़ लगभग 10×7 फुट है। बता दें कि बीते सप्ताह भी इन समाजसेवियों द्वारा सात आंगनबाड़ी केद्रों को दरियाँ बांटी थी।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी सोहन राजपूत ने बताया की आंगनबाड़ी केन्दों में कारपेट भेंट करने का मुख्य उदेश्य बच्चों को सर्दी से बचाना और स्कूल की सुविधाओं को पूरा करना था। सोहन राजपूत ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की शुरुआती नींव बनाते है, जिनकी सुविधाओं और व्यवस्थाओं का ठीक होना अति आवश्यक है, इसलिए हमारी टीम का प्रयास है की इन आंगनबाड़ी केंद्रों की मुलभुत आवश्यकताओं को जितना जल्द हो सके पूरा किया जाए। सोहन राजपूत व हरविंदर ठाकुर ने कहा कि हमारी पूरी टीम परवाणू व आसपास के आंगनवाड़ी केंद्रों का निरिक्षण कर रही है ताकि जो भी इन आंगनवाड़ी केंद्रों की मूलभूत आवश्यकताएं है वह पूरी की जा सके। भविष्य में भी इन सब आंगनबाड़ी केंद्रों हम ख्याल रखेंगे। सोहन राजपूत व हरविंदर ठाकुर ने कहा की अभी कामली, खडीण, जखरोटा और आसपास के अन्य आंगनबाड़ी क्रेंद्रो में भी इसी सप्ताह यह कारपेट भेजे जाएंगे। सोहन राजपूत ने बताया की इस पुरे प्रोजेक्ट को सफल बनाने में सेक्टर-4 से वार्ड आठ की पार्षद मोनिशा शर्मा, आंगनबाड़ी अध्यापिका भावना शर्मा एवं खेड़ा सीताराम से संगम टेंट हाऊस का बहुत ही महत्वपूर्ण सहयोग रहा और इन सभी का हमारी पूरी टीम धन्यवाद करती है।