अहमदाबाद में आईपीएल का धमाल आज से, शाम 7:30 बजे से चेन्नई और गुजरात की टक्कर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अहमदाबाद। भारत के क्रिकेट त्योहार आईपीएल 2023 की शुरुआत शुक्रवार को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ होगी। आईपीएल को सबसे पहले भारत का त्योहार 2015 में सामने आए थीम सॉन्ग में कहा गया था और ऐसा हो भी क्यों न। जिस देश में सचिन तेंदुलकर को पूज्य माना जाता है और क्रिकेट को धर्म की तरह स्वीकारा गया है, वहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सितारों से सजी लीग को त्योहार सरीखा क्यों न मनाया जाए? इस टूर्नामेंट का आगाज पहले टी-20 विश्व कप (2007) के सात महीने बाद 18 अप्रैल, 2008 को हुआ। इस विषय पर बहस की जा सकती है कि आईपीएल के बाद भारत एक बार भी टी-20 विश्व कप नहीं जीत सका, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि टूर्नामेंट ने रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह से लेकर ऋषभ पंत और अर्शदीप ङ्क्षसह जैसे सितारों को चमकने का मौका दिया। इस बार गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट का आगाज करेंगे।

चेन्नई भले ही सबसे ज्यादा ट्रॉफियां जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस से पीछे हो, लेकिन उसने सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचकर इस लीग को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। । सीएसके ने इस सीजन से पहले की नीलामी में इंग्लैंड के अनुभवी हरफनमौला बेन स्टोक्स को स्क्वाड में शामिल किया था। स्टोक्स कुछ महीने पहले ही इंग्लैंड की टी-20 विश्व कप जीत में अहम किरदार निभाकर आ रहे हैं। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की जीत के बाद आत्मविश्वास से भरपूर होगी और उस प्रक्रिया से जुड़े रहना चाहेगी, जिसने उसे पिछले सीजन  सफल बनाया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान पहले ही पांड्या की कप्तानी और राशिद खान की मैच-जिताऊ लेग स्पिन पर भरोसा जता चुके हैं।

160 है पहली पारी का औसत स्कोर

बड़े स्कोरों के लिए पहचाने जाने वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन है। यहा दस टी-20 मुकाबलों में से छह पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि चार में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फतह मिली है। अहमदाबाद में शुक्रवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं, जिसका अर्थ है कि दर्शकों को बेरोक मनोरंजक क्रिकेट देखने को मिलेगा।

चेन्नई सुपर किंग्स— डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोईन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर और ड्वेन प्रीटोरियस।

गुजरात टाइटंस— शुभमन गिल, केन विलियम्सन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *