आवाज़ ए हिमाचल
13 जुलाई । जनसंख्या नियंत्रण को लेकर असम और उत्तर प्रदेश के बाद अब केंद्र सरकार कानून लाने की तैयारी में है। राज्यसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी हरनाथ सिंह यादव और अनिल अग्रवाल की ओर से बिल को पेश किया जा चुका है। ऐसे में मानसून सत्र के दौरान प्राइवेट मेंबर बिल के तहत 6 अगस्त को इस पर चर्चा हो सकती है। कोरोना वायरस के बीच आगामी संसद सत्र को लेकर तैयारियां की जा रही है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के अनुसार मानसून सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा। इसमें 19 बैठकें होगी। अधिकतर सांसदों ने टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है। मानसून सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का पालन किया जाएगा। ओम बिड़ला ने आगे बताया कि सदन में सुरक्षा की दृष्टि से सारे व्यापक इंतजाम हो ताकि सदन की कार्रवाई सुचारु रूप से चल सकें।