आवाज ए हिमाचल
17 दिसम्बर। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने प्रदेश में कार्यरत असंगठित कामगारों से कहा है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बोर्ड में पंजीकरण करवाएं, ताकि बोर्ड के तहत प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सके। बोर्ड ने 1,26,039 पंजीकृत कामगारों के बैंक खातों में 49.46 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई। मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से शीघ्र ही कामगारों को अपने और दो बच्चों की शादी के लिए दी जा रही सहायता राशि को 35,000 रुपये से बढ़ाकर 51,000 रुपये किया जाएगा।
कामगारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए बालिकाओं के लिए कक्षा एक से पीएचडी स्तर तक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष दी जाने वाली 7,000-35,000 रुपये की सहायता राशि को बढ़ाकर 8,000-36,000 रुपये किया जाएगा। बालकों के लिए यह राशि 3,000-25,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000-27,000 रुपये की जाएगी