अशरफ गनी के भाई हशमत गनी ने तालिबान से मिलाया हाथ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल   

21  अगस्त  । अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी का भाई हशमत तालिबान के साथ जुड़ गया है। इस खबर  को सुनके पूरी दुनिया हैरान हैं  । अशरफ गनी देश छोड़कर यूएई में शरण लिए हुए हैं। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की स्थिति दिन ब दिन बद से  बदतर  होती  जा रही है। तालिबानी लड़ाके हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस  बीच  बड़ी खबर यह आ रही की अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी का भाई हशमत गनी तालिबान के साथ नाता  जोड़  लिया है।

हशमत गनी ने तालिबान का समर्थन करने का एलान किया है।  तालिबान के साथ हशमत गनी के जुड़ने से आतंकी संगठन को मजबूती मिलने के आसार हैं सूत्रों की मानें तो पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी का भाई हसमत गनी हैं । वह अफगानिस्तान की राजनीति और कूटनीति को अच्छी तरह से जानता है। इसका फायदा सीधे-सीधे तालिबान को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *