आवाज ए हिमाचल
कार्यालय प्रभारी,परवाणू
26 अप्रैल।परवाणू की कौशल्या खड्ड में हो रहे अवैध खनन को लेकर आवाज़ ए हिमाचल टीवी में खबर आते ही बड़ी कार्रवाई हुई है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी व टिप्परों के चालान काट दिए है,जबकि खनन विभाग की टीम भी कौशल्या खड्ड के लिए रवाना हो गई है तथा कुछ देर में मौके पर पहुंच जाएगी।बताया जा रहा है कि यह टीम अलग से कार्रवाई करेगी।यहां बता दे कि आज मंगलवार रात करीब आठ बजे कौशल्या खड्ड में एक जेसीबी व दो टिप्पर अवैध खनन कर रहे थे।पंचायत सदस्य भजन ठाकुर की नजर अवैध खनन कर रही जेसीबी पर पड़ी।ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी व दो टिप्पर को पकड़ा तथा इसकी सूचना सबंधित विभाग को दी,लेकिन विभागीय अधिकारियों ने सुबह आने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया।रात करीब 10 बजे आवाज़ ए हिमाचल टीवी ने इस खबर को चला दिया।खबर लगते ही सबसे पहले परवाणू पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा खनन विभाग की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई।रात साढ़े 11 बजे खबर लिखे जाने तक पुलिस जेसीबी व टिप्परों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी,जबकि माइनिंग की टीम पहुंचने वाली थी।