भाजपा प्रभारी खन्ना ने धर्मशाला कॉलेज में आयोजित टूरिज़्मो त्रिगर्त कार्निवल के कार्यक्रम में लिया भाग
आवाज़ ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धर्मशाला। राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में टूरिज़्मो त्रिगर्त कार्निवल के बैनर तले प्लांट सेव क्लब और टूरिज़्म डिपार्टमेंट व वीवॉकडिपार्टमेंट की ओर से “जल बचाओ धरती बचाओ” विषय पर इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर कीनोट स्पीकर रेड क्रॉस सोसाईटी इंडिया के वाईस प्रेजीडेन्ट व हिमाचल के भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
कॉलेज प्रचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि को शॉल देकर समान्नित किया। विशेष अतिथि स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया ने भी महाविद्यालय की फेसलिसिटी को लेकर सरकार के प्रयासों की सराहना की। मुख्यतिथि अविनाश रॉय ने कॉलेज के सभागार में उपस्थित विद्यार्थीओं व शिक्षकों को “जल बचाओ धरती बचाओ” के प्रति अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जीवन की निरंतरता के लिए पानी आवश्यक है। यह सभी (मनुष्य, पशु-पक्षी, पेड़-पौधे और अन्य सूक्ष्म जीव) की आधारभूत आवश्यकता है। जल जीवन का अद्वितीय स्रोत है, यहाँ पानी के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभी भी भारत में कई लोगों को मात्र दो बाल्टी पानी के लिए प्रतिदिन कई किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ हममें से कुछ लोग प्रतिदिन भारी मात्रा में जल व्यर्थ कर देते हैं। स्वच्छ पानी की प्राप्ति हर नागरिक अधिकार होना चाहिए। हमने जल के महत्व को समझना होगा और जल संकट के कारणों को लेकर जागरुक होना पड़ेगा। शिक्षकों को भी महाविद्यालय में जल बचाओ के लिए सक्रिय रहना चाहिए और दूसरे नियोक्ताओं को भी अन्य प्रभावी तरीकों से जल बचाओ के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
इस दौरान बाशिष्ट अतिथि विपन नैहरिया, क्लब सदस्य प्रोफेसर संजय शर्मा, प्रोफेसर अंजना खरवाल, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. आरती चंदेल, डॉ. ज्योति वाला, डॉ. सोनिका, डॉ. अमित कटोच, डॉ. कैलाश चंद, डॉ. माधवी पराशर, डॉ. संजय पठानिया, वी वॉक डिपार्टमेंट के नोडल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।