आवाज़ ए हिमाचल
13 फरवरी।अवर ऑन इंग्लिश स्कूल शाहपुर में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने नर्सरी कक्षा से लेकर के 12वीं तक के अनुभव साझा किए।उन्होंने बताया कि किस प्रकार समय बीत गया,उन्हें पता ही नहीं चला। उन्होंने हमेशा विद्यालय को अपना घर माना और आज विदाई समारोह अत्यंत भावुक क्षण है।समारोह में भूमिका को मिस ओओईएस,मिस्टर कुणाल को मिस्टर ओओईएस,नित्य खुराना को मिस्टर फेयरवेल,मन्नत पठानिया को मिस फेयरवेल,अखिलेश्वर को मिस्टर पर्सनलिटी और तनिषा को मिस पर्सनलिटी चुना गया।विद्यालय प्रशासन द्वारा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्वीट मेमोरीज के मोमेंट को देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विदाई समारोह में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के संस्कृत कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।समारोह के अंत में चाय पान का आयोजन किया गया।