आवाज़ ए हिमाचल
04 जून।अवर ऑन इंग्लिश स्कूल” शाहपुर के विद्यार्थियों ने विश्व पर्यावरण दिवस को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने की अपील की गई। विश्व पर्यावरण दिवस पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया तथा विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर लोगों से पृथ्वी को बचाने का आह्वान किया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग के ऊपर गंभीर चिंता व्यक्त की और वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि कल 5 जून को हर विद्यार्थी अपने घर में एक एक वृक्ष रोपित करेगा और पृथ्वी को बचाने में अपना योगदान देगा।