आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साई ब्राह्मणा तथा अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स बागा द्वारा संयुक्त रूप से पर्यावरण जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर यूथ एवं इको क्लब रावमापा साई ब्राह्मणा के सौजन्य से पर्यावरण जागरूकता पर अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स बागा के पर्यावरण प्रमुख श्रवण कुमार ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की। उन्होंने पर्यावरण प्रदूषण व संरक्षण का महत्व समझाते हुए समाज को भी जागरूक करने का संदेश दिया और कहा कि प्रदूषण पर्यावरण का सबसे बड़ा शत्रु है। सभी स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा बनकर अपना योगदान दे। वहीं यूथ एवं इको क्लब के तत्वाधान में ही व्यक्तिगत स्वच्छता विषय पर छठी से 12वीं कक्षा की छात्राओं के लिए भी अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। यह व्याख्यान अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स बागा की ओर से डॉक्टर किरण बाला ने दिया। उन्होंने मौखिक स्वच्छता एवं दन्त स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी बच्चों को प्रदान की। अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स बागा की अनुभाग अधिकारी बिन्नी ठाकुर तथा रावमापा साई ब्राह्मणा के प्रधानाचार्य राकेश पाठक की अगुवाई में अल्ट्राटेक पदाधिकारी, कर्मचारियों तथा पाठशाला के शैक्षिक व गैर शैक्षिक कर्मचारियों के साथ-साथ पाठशाला के विद्यार्थियों द्वारा लगभग डेढ़ घंटे तक पाठशाला प्रांगण व परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दौरान प्रिंसिपल राकेश पाठक ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए सभी 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बने । इस कार्यक्रम के दौरान अल्ट्राटेक कंपनी की ओर से राजकीय प्राथमिक पाठशाला साई ब्राह्मणा के पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु पुस्तक भी प्रदान की गई।
प्रधानाचार्य राकेश पाठक ने अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स बागा द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उपस्थित पदाधिकारी का धन्यवाद किया।