आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
25 फ़रवरी।बिलासपुर-सोलन सीमा पर अली खड्ड में बन रही कीकर-नवगांव पेयजल योजना के विरोध में अब तीसरी किसान महापंचायत होने जा रही है। अली खड्ड बचाओ समिति ने इसका एलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि तीसरी किसान महापंचायत 3 मार्च को होगी।इसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह,बलदेव सिंह सिरसा और पर्यावरणविद मेधा पाटकर को संघर्ष समिति निमंत्रण देगी।इस को लेकर शनिवार देर शाम तक संघर्ष कमेटी और संयोजक कमेटी के पदाधिकारियों के बीच बैठक आंदोलन स्थल त्रिवेणीघाट पर संपन्न हुई।बैठक में तय किया गया कि 3 मार्च को तीसरी किसान महापंचायत अली खड्ड बचाओ अभियान,त्रिवेणीघाट चलो का आयोजन आंदोलन स्थल पर होगा। उन्होंने कहा कि इस महापंचायत से पहले समिति पुरे क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाई जाएगी। इसके माध्यम से प्रभावित होने वाली पंचायतों के ग्रामीणों को अली खड्ड पर बन रही पेयजल योजना से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा। साथ ही महापंचायत का निमंत्रण दिया जाएगा। संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने बताया कि तीसरी महापंचायत के लिए भारतीय किसान यूनियन से जुड़े और राष्ट्रीय किसान आंदोलन के किसान नेताओं को बुलावा दिया जा रहा है।इसके अलावा टावर लाइन शोषित मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश के सामाजिक संगठनों सहित पुराने राजनीतिक नेताओं को भी इस महापंचायत में बुलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि आंदोलन को 33 दिन हो चुके हैं, लेकिन किसानों और ग्रामीणों की योजना को रद्द करने की मांग पूरी नहीं हुई है।अब आंदोलन को बड़ा स्वरूप देना जरूरी है।यह आंदोलन योजना को रद्द करने तक जारी रहेगा।