आवाज़ ए हिमाचल
29 मई । अलीगढ़ में जहरीली शराब की वजह से मध्य रात्रि के बाद तक मौतों का सिलसिला जारी है। रात तीन बजे तक मृतकों की संख्या 28 पहुंच गई थी जिसका आधिकारिक अपडेट जारी कर दिया गया और शासन को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी गई है। अधिकांश शवों के पोस्टमार्टम हो चुके थे, जबकि कुछ का तड़के तक पोस्टमार्टम होना था । वहीं एक दर्जन घायल जिला अस्पताल व जेएन मेडिकल में अभी इलाज पा रहे हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
लापरवाही के आरोप में सरकार ने जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक , प्रधान सिपाही , निरीक्षक और सिपाही को निलंबित कर दिया है। पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज कर शराब तस्करी रैकेट में आरोपी अनिल चौधरी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दो मुख्य आरोपी फरार हैं, जिन पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया है।