आवाज़ ए हिमाचल
नई दिल्ली। सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव हमेशा के लिए मौन हो गए। दिल्ली के एम्स अस्पताल में 41 दिनों तक मौत और जिंदगी की जंग लड़ते-लड़ते मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया था। आज यानि वीरवार को दिल्ली के निगमबोध घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे आयुष्मान ने पिता राजू श्रीवास्तव को मुखाग्नि दी और वह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। इस समय में उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। श्मशान घाट में फैंस का भारी हुजूम देखने को मिला। उनके परिवारवालों, दोस्तों और प्रशंसकों ने नम आंखों से विदाई दी। कुछ लोगों ने भावुक मन से राजू अमर रहे…के नारे भी लगाए।
कई जानी-मानी हस्तियां भी राजू श्रीवास्तव को अंतिम विदाई देने पहुंची हैं, जहां से तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था और पूरे 41 दिन बाद वह दुनिया को अलविदा कह गए। एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह 10.20 बजे राजू श्रीवास्तव ने आखिरी सांस ली थी।
राजू श्रीवास्तव को अंतिम बार विदाई देने उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री, सुनील पाल, मधुर भंडारकर, ऐहसान कुरैशी आदि श्मशान घाट पहुंचे थे। सभी ने उन्हें नम आंखों से अलविदा कहा।