अलकायदा के निशाने पर बंगाल के कई नेता

Spread the love

आवाज़-ए-हिमाचल 

13 नवम्बर : इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है| रिपोर्ट के मुताबिक अलकायदा के आतंकी पश्चिम बंगाल में हमले को अंजाम देने की तैयारी में हैं| आईबी की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों की योजना पश्चिम बंगाल में मौजूद अलकायदा मॉड्यूल और स्लीपर सेल की मदद से आतंकी हमले को अंजाम देने की तैयारी है|

इसके लिए ग्लोबल जिहाद और विदेशी हैंडलर्स के जरिए रेडिक्लाइज करने की कोशिश भी हो रही है| पश्चिम बंगाल के कई नेता भी अलकायदा आतंकियों के निशाने पर हैं| राष्ट्रीय जांच एजेंसी सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के कराची और पेशावर में अलकायदा ने आतंकियों की भर्ती के लिए नया ऑनलाइन भर्ती सेंटर शुरू किया है|

एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब तक अलकायदा के 11 आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है| गौरतलब है कि हाल ही में एनआईए को अलकायदा मॉड्यूल से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली थीं| एनआईए से पूछताछ में अलकायदा मॉड्यूल ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान में बैठा अलकायदा का हैंडलर पश्चिम बंगाल के युवाओं की ऑनलाइन भर्ती कर रहा है|

इस खुलासे के बाद एजेंसियां सतर्क हो गई हैं| बता दें कि एनआईए ने पिछले दिनों आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के इनपुट के आधार पर पिछले दिनों कई लोगों को गिरफ्तार किया था| एनआईए गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *