आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धर्मशाला। हिमाचल के जिला सोलन के राजकीय महाविद्यालय अर्की में प्रदेश अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी चैम्पियनशिप का समापन 31 अक्टूबर को हुआ। समापन समारोह में डॉ. राजकुमार प्रोफेसर महाविद्यालय कोटशेरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्य तिथि ने अपने संबोधन में कहा कि खेल बहुमुखी प्रतिभा को उजागर करने का कार्य करते हैं। शिक्षा तो केवल मात्र किताबी ज्ञान उपलब्ध करवाती है, लेकिन खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होता है और वह स्वस्थ, बुद्धिमान एवं कर्मशील बनकर आगे बढ़ते रहते हैं। डॉ. राजकुमार ने खिलाड़ियों को कहा कि उन्हें वर्क एरिया पर कार्य करना चाहिए, ताकि वे अपनी लगन को, अपने जुनून को उभार सके। उन्होंने आगे कहा कि खेल को पैशन न बनने दें इसे प्रोफेशन में तबदील करने की कोशिश करें।
यह प्रतियोगिताएं डॉ. गोपाल दास्टा पर्यवेक्षक कबड्डी खेल हिमाचल प्रदेश के पर्यवेक्षण में आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की 31 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला प्रथम स्थान पर तथा राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर दूसरे स्थान पर एवं राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला तीसरे स्थान पर रही।
गौरतलब है कि महाविद्यालय धर्मशाला की महिला खिलाड़ियों ने खेलों में राज्य स्तर पर भाग लिया, जिसका श्रेय महाविद्यालय के कर्मठ प्रोफेसर डॉ. नरेश मनकोटिया और कोच सतवीर कौर साईं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया व टीम मैनेजर प्रशिक्षक कुनाल कश्यप सहित उनकी टीम को जाता है, जिनके नेतृत्व में इन बच्चों के खेलों में निखार आया है। इन महिला खिलाड़ियों के महाविद्यालय पहुंचने पर प्रचार्य डॉ. राजेश शर्मा सहित समस्त स्टाफ जिसमें डॉ. नरेश मनकोटिया, प्रशिक्षक कुनाल कश्यप, वाइस प्रिंसिपल डॉ. मीनाक्षी दत्ता ने बच्चों को बधाई दी। महिला खिलाड़ियों ने जीत का श्रेय अपने कोच सतवीर कौर व डॉ. नरेश मनकोटिया व प्रचार्य डॉ. राजेश शर्मा और प्रशिक्षक कुनाल कश्यप को दिया है।
प्रचार्य डॉ. राजेश शर्मा और डॉ. नरेश मनकोटिया ने कहा कि यह खिलाड़ियों की मेहनत और लगन का नतीजा है कि हमारे महाविद्यालय के होनहार विद्यार्थयों ने शानदार प्रदर्शन कर धर्मशाला महाविद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए विलासपुर महाविद्यालय टीम को हराकर प्रथम स्थान का खिताब अपने नाम कर महाविद्यालय के साथ समस्त धर्मशाला का नाम रोशन किया है।