अर्की बाजार अग्निकांड में मासूम बच्ची की मौत पर भाजपा नेतृत्व ने जताया गहरा शोक

आवाज ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू

12 जनवरी।हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की बाजार में हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे में आठ वर्षीय मासूम बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 2 महिलाओं, 2 पुरुषों और 4 बच्चों सहित कुल 8 लोगों के लापता होने की सूचना है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची की असमय मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दें।
भाजपा नेताओं ने प्रशासन से आग्रह किया है कि लापता लोगों की तलाश युद्धस्तर पर जारी रखी जाए और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की त्रासदी में राहत और बचाव कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए।
इस दुखद घटना पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर तथा सांसद अनुराग ठाकुर ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। सभी नेताओं ने मृत बच्ची के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और लापता लोगों के सुरक्षित मिलने की प्रार्थना की है।
भाजपा नेतृत्व ने यह भी कहा कि इस अग्निकांड में जिन व्यापारियों और परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, उनके पुनर्वास और क्षति-पूर्ति के लिए त्वरित कदम उठाए जाने चाहिए। पार्टी ने स्पष्ट किया कि इस कठिन घड़ी में भाजपा अर्की के सभी पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *