बीबीएन ,24 जनवरी ,कविता शांति गौतम : औद्योगिक नगर बद्दी में आयोजित पांचवें भव्य राम महोत्सव के दौरान अयोध्या जैसा सजीव और दिव्य श्रीराम दरबार सजाया गया। श्रीराम मंदिर अयोध्या से लाई गई पावन ज्योति और भव्य राम दरबार के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पूरा परिसर “जय श्रीराम” के उद्घोष और भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कथा वाचक ऋषि कुमार स्वामी, सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम के महंत श्री श्री 1008 बलराम दास महाराज सहित कई संत-महात्माओं के प्रवचनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भजनों और धार्मिक प्रस्तुतियों पर भक्त झूमते नजर आए।
महोत्सव के दौरान पूरे बद्दी शहर को भगवा ध्वजों और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। दशहरा मैदान में शाम चार बजे से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था, जो देर रात तक जारी रहा। हजारों की संख्या में राम भक्तों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
श्रीराम सेना के संस्थापक राजेश जिंदल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था, वीआईपी ब्लॉक और पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। पुलिस और प्रशासन के सहयोग से यातायात व्यवस्था भी सुचारू रही।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि 22 जनवरी 2027 को आयोजित होने वाले छठे राम महोत्सव में प्रसिद्ध कवि एवं वक्ता कुमार विश्वास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।