आवाज़-ए-हिमाचल
3 दिसम्बर : उपमंडल अम्ब के धुसाड़ा गांव में आग लगने से करीब एक हजार मक्की के गट्ठे जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग अम्ब की टीम मौके पर पहुंची। दमकल टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक अधिकतर मक्की के गट्ठे जलकर राख हो चुके थे। आग की इस घटना में मक्की के गट्ठे जलने से करीब 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच
शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम को धुसाड़ा में रामधन पुत्र संत राम के पशुचारे के लिए रखे मक्की के गठ्ठों को अचानक आग लग गई और देखते ही देखते सारा ढेर आग की लपटों में घिर गया। इस दौरान घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन दमकल विभाग की टीम के मौके पर पहुंचने तक सब जलकर खाक हो चुके थे। दमकल टीम ने आसपास आग फैलने से रोक ली। दमकल विभाग अम्ब के चौकी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आग की इस घटना से धुसाड़ा निवासी रामधन को करीब 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।