आवाज ए हिमाचल
30 जून। अमूल दूध की कीमतें गुरुवार से देश भर में दो रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएंगी। पहले से ही पेट्रोल, खाद्य तेल और रोजमर्रा की जरूरत की अन्य वस्तुओं की बढ़ी कीमतों के चलते महंगाई से परेशान आम लोगों को और इससे मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ब्रांड अमूल का विपणन करने वाले सहकारी महासंघ गुजरात को आपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आरएस सोढी ने पत्रकारों को बताया कि दूध उत्पादन की बढ़ती लागत और खाद्य वस्तुओं की क़ीमत वृद्धि के कारण यह कदम उठाना पड़ा है।
परिवहन और पैकिजिंग आदि की लागत में भी बहुत बढ़ोत्तरी हुई है।कल से गुजरात, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और उत्तराखंड समेत अपने सभी बाजारों में कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कीमतों में बढ़ोतरी से अहमदाबाद में अमूल गोल्ड, ताजा, शक्ति और गाय दूध के आधा लीटर पाउच का मूल्य क्रमश: 29, 23, 26 और 24 रुपये हो जाएगा।