आवाज़ ए हिमाचल
29 जुलाई । अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने राजधानी में बौद्ध धर्म गुरु दलाईलामा के प्रतिनिधि से मुलाकात की। तिब्बती नेतृत्व के साथ ब्लिंकन की मीटिंग अधिक ख़ास है। इसके पहले 2016 में वाशिंगटन में दलाईलामा ने तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की थी। नई दिल्ली में ब्लिंकन की निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रतिनिधि नगोदुप डोंगचंग के साथ बैठक ऐसे समय हुई है जब भारत और चीन के रिश्ते काफी खराब हैं।
ब्लिंकन ने दलाई लामा के प्रतिनिधि के साथ सुबह थोड़े समय के लिए मुलाकात की। वह सिविल सोसायटी के अन्य नेताओं से भी मिले। ब्लिंकन की नगोदुप के साथ मीटिंग चीन को निश्चित ही अखरी होगी। चीन के विदेश मंत्रालय से इस लेकर कोई बयान नहीं आया। उसने कहा कि तिब्बत चीन का हिस्सा है और दलाई लामा खतरनाक विभाजनकारी हैं।