आवाज़ ए हिमाचल
वाशिंगटन। अमरीका में अब समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता मिल गई है। अमरीकी संसद ने समान सेक्स मैरिज बिल को पास कर दिया। एलजीबीटीक्यू समाज के लिए बड़ी खुशी का पल रहा। अमरीकी सेनेट (संसद) से बिल पास होते ही अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुशी जताई। बिल पारित होने पर अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि प्यार तो प्यार होता है और अमरीकियों को उस व्यक्ति से शादी करने का अधिकार होना चाहिए, जिससे वे प्यार करते हैं।
बाइडेन ने कहा कि अमरीकी सेनेट ने आज समलैंगिक शादी को सम्मान देकर साबित किया है कि अमरीका एक मौलिक सत्य की पुष्टि करने के कगार पर है। राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने बयान में बताया कि इस बिल के समर्थन में 61 वोट पड़े, जबकि 36 लोगों ने बिल का विरोध किया। अब इस बिल पर राष्ट्रपति के साइन होते ही ये कानून में बदल जाएगा। सेनेट में सत्तापक्ष के नेता चक शूमर ने बिल पास होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि ये एलजीबीटीक्यू अमरीकियों के लिए अधिक न्याय के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम है। बता दें कि समलैंगिकता अमरीका में दशकों से बड़ा मुद्दा रहा है। 2015 में अमरीकी सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक समाज को मान्यता दे दी थी।