जिला पुलिस अधीक्षक ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत
आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। स्वामी दयानंद सरस्वती के 199वें जन्मोत्सव के अवसर पर बद्दी के अमरावती क्लब में आर्य समाज बीबीएन द्वारा भजन/उपदेश का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक मोहित चावला मुख्य अतिथि रहे । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमें बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है और उसी मेहनत के दम पर हम अपनी मंजिल को हासिल कर सकते हैं । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक छोटा सा बालक जब अपने पिता के साथ मंदिर में चुहे को शिवजी की प्रतीमा पर घुमते हुए देखता है और प्रश्न करता है कि क्या शिवजी भगवान चूहे को नहीं भगा सकते, इसी जिज्ञासा की भूख उन्हें एक दिन स्वामी दयानंद बनाती है और वह महान वैदिक ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश की रचना करती है। जो हमें नैतिक मूल्यों से जीना सिखाती है।
कार्यक्रम में वैदिक विद्वान आचार्य विरेन्द्र शास्त्राी ने स्वामी दयानंद सरस्वती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका उद्घोष का सबको आर्य बनाएं अर्थात सभी को श्रेष्ठ बनाएं । उन्होंने कहा कि आर्य का अर्थ होता है जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है । आर्य श्रेष्ठ होता है, मित्रा होता है और वरूण करने वाला होता है । उन्होंने वर्तमान परिवेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल हम जन्म दिवस क उपलक्ष्य पर बडे धूम धाम से खाते पीते है और खूब मौज करते हैं जबकि असल में जन्म दिवस पिछले दिनों क्या पाया क्या खोया और आने वाले दिनों के लिए संकल्पबद्व होने का शुभ दिन होता है । इस दौरान बिजनौर से आये महाशय राजवीर आर्य और हरपाल आर्य ने दयानंद के अनेक भजन प्रस्तुत किये । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के प्रमुख समाजसेवी सूरजभान ने की । इस दौरान सुप्रसिद्व कवी अंकित ने अपनी मनमोहक और क्रान्तिकारी कवीता ‘‘हिन्दू तब भी सो रहा था – हिन्दू आज भी सो रहा है’’ से खूब तालियां बटोरी । मंच संचालन कुलवीर आर्य ने किया। समापन पर अशोक पाल आर्य और अशोक ने भी अपने क्रान्तिकारी विचारों से अवगत श्रोताओं को अवगत कराया। कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ दोपहर बाद 2 बजे भोजन के उपरांत सम्पन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वामी दयानंद के दिखाए रास्ते पर चलने का व्रत लिया।
यह गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल समिति के अध्यक्ष सत्या पांडे, पत्रकार संघ के अध्यक्ष रणेश राणा, जिला संघचालक महेश कौशल, संयोजक नितिन, उपाध्यक्ष , रोहित मनीश, विकास आर्य, नेरश भारद्वाज, आमप्रकाश, आरपी सिंह, संतोष कुमार, पीके शेखर, भूवन , सत्यपाल सिंह, अशोक कुमार सिंह, हरिओम, रामजपित मौर्य, ऋषि कुमार, अनूप सिंह, आशु आर्य, हनुमान सिंह, प्रमोद, एसएन, सुनील, दीपक मौर्य, राहुल देशवाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।