बोले- 2024 लोकसभा चुनावों में भाजपा फिर से केंद्र में होगी सत्तासीन, जिला नूरपुर से लोकसभा चुनावों में भारी बढ़त दिलाने की कही बात
आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। भाजपा जिला कार्यालय नूरपुर में आज जिला युवा मोर्चा का अभ्यास वर्ग का प्रथम चरण शुरू हुआ।वर्ग में जिला नूरपुर की नूरपुर, ज्वाली,फतेहपुर और इन्दौरा के युवा कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।इसमें नूरपुर के विधायक रणबीर सिंह निक्का विशेष रूप से उपस्थित रहे और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों के चलते जिला युवा मोर्चा का अभ्यास वर्ग शुरू हो रहा है। इसमें भाजपा कांगड़ा-चम्बा लोकसभा सीट से नूरपुर जिला से भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी तरह से सजग है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार अपना दस साल का कार्यकाल पूर्ण करने जा रही है लेकिन अपने दस साल के कार्यकाल में सरकार के किसी भी मंत्री पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा जबकि इससे पूर्व की यूपीए सरकार में आये दिन करोड़ो के घोटाले देखने को मिलते थे।उन्होंने कहा कि केंद्र की इन्हीं जनहितैषी और विकासोन्मुख नीतियों के चलते देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से सत्ता सौंपेगी।
राजस्थान चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से राजस्थान में पार्टी प्रचार का कार्य उन्हें सौंपा गया था और जिस प्रकार से राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार से त्रस्त है इससे वो कह सकते है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी।