आवाज़ ए हिमाचल
11 नवम्बर। बिहार के मुज्जफ्फर नगर में जहरीली शराब पीकर मरने का क्रम अब भी जारी है। मुख्यमंत्री के सख्त निर्देशों का असर ना तो पुलिस अधिकारियों पर हुआ है ना ही शराब माफियाओं पर। मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया और बरियारपुर गांव में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की तबीयत,
खराब हो गई। इसी दौरान 4 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों में से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। जैसे-तैसे में परिवार वालों ने मृतकों का दाह संस्कार कर दिया। दीपावली के दौरान बिहार में जहरीली शराब पीने की वजह से 4 दिनों में 43 लोगों की मौत हो गई थी। जिनमें गोपालगंज में 20 बेतिया में,
17 और समस्तीपुर में बीएसएफ के एसआई और आर्मी के जवान सहित 6 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद बिहार के सीएम ने शराबबंदी को लेकर 16 नवंबर को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की बात कहते हुए कहा कि जहरीली शराब कांड में जो लोग भी शामिल हैं। उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।