आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, हमीरपुर। 27 अक्तूबर से दिल्ली स्थित एम्स में उपचाराधीन मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अभी फिलहाल आईसीयू में ही रहेंगे। हालांकि उनके सभी टेस्ट की रिपोर्ट सामान्य आई है और सेहत में काफी सुधार भी हुआ है, लेकिन इन्फेक्शन के खतरे को देखते हुए अभी फिलहाल उन्हें भीड़ इत्यादि से दूर रहने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आईसीयू वार्ड में ही रहे। वार्ड के अंदर ही ई-फाइलों का काम निपटाने की व्यवस्था उनके लिए की गई है, तो वह अफसरों द्वारा दिए जाने वाले काम को वहीं से निपटा रहे हैंं। खाने में अभी तक फ्रूट और खिचड़ी के अलावा उन्हें कुछ नहीं दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने गुरुवार को शिमला स्थित सभी अफसरों और मंत्रियों को खास निर्देश जारी किए थे कि किसी भी तरह के काम के लिए उन्हें दिल्ली आने की आवश्यकता नहीं है। जो भी काम है, उसे ऑनलाइन निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि प्रदेश और जनहित से जुड़ा कोई भी काम नहीं रुकना चाहिए और प्रदेश की हर अपडेट उन्हें मुहैया करवाई जाती रहे। सीएम के मीडिया कोर्डिनेटर यशपाल शर्मा के अनुसार सीएम फिलहाल आईसीयू में हैं और सेहत में काफी सुधार हुआ है।