अभिषेक राणा का आरोप,ऊना, हमीरपुर रेलवे लाइन के झूठे सपने दिखा रहे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

30 अगस्त।कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर हिमाचल की जनता को ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन बनाने के झूठे सपने दिखाने का आरोप लगाया है। राणा ने वर्ष 2014 में अनुराग ठाकुर के भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ चुनावी पोस्टर, सोशल मीडिया पोस्ट और आरटीआई से प्राप्त रिकॉर्ड को मीडिया के सामने रखा है।
राणा ने कहा कि हमीरपुर-ऊना रेलवे के इस जुमले को और मजबूत करने के लिए अनुराग की ओर से  कहा गया कि 2815 करोड़ रुपये खर्च कर रेलवे लाइन का सर्वे हो चुका है और 2016 में उस समय के रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर ट्वीट भी किया गया कि सर्वे का काम पूरा हो चुका है।
अभिषेक ने कहा कि उत्तरी रेलवे से प्राप्त एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि अभी तक रेल लाइन का सर्वे नहीं हुआ है। हिमाचल की जनता केंद्रीय मंत्री से पूछती है कि यदि सर्वे हुआ ही नहीं तो रेल लाइन के लिए आए पैसे कहां पर खर्च हुए। ऊना, हमीरपुर रेलवे लाइन परियोजना के लिए एक हजार रुपये केंद्र से पास करवा कर हिमाचल प्रदेश की जनता का मजाक उड़ाया गया।


चुनाव के समय किए गए वादों में से एक भी पूरा नहीं हुआ और अब जब चुनाव नजदीक हैं तो केंद्रीय मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा से फिर जनता को मूर्ख बनाने निकले हैं। दस सालों से ट्रेन का राग अलापने के बावजूद जब हमीरपुर तक ट्रेन नहीं पहुंची तो अनुराग अब प्रदेश में अपनी ही सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह 30 फीसदी खर्चा उठाने के लिए तैयार नहीं। राणा ने कहा कि यह वो लोग हैं जिन्होंने खुद को हिमाचल का बेटा, देव भूमि का बेटा, आपका अपना इत्यादि जैसे शब्द इस्तेमाल करके जनता की भावनाओं के साथ खेला और चुनाव जीते। आने वाले समय में कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरेगी और सांसद का घेराव कर उनसे इस बारे में जवाब मांगा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *